अधिकारियों से नाखुश मोदी ने बीच में छोड़ा प्रेजेंटेशन

0
913

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों खासकर विभिन्न विभागों के सचिवों के कामकाज से खुश नहीं हैं। एक बार तो मोदी प्रेजेंटेशन के खत्म होने से पहले ही निकल गए। पीएम ने सचिवों को और ज्यादा मेहनत करने के लिए कहा और पिछले हफ्ते तो वे मीटिंग के बीच से ही उठकर चले गए। हालांकि, मोदी के नाराज होने की पूरी वजह सामने नहीं आई है।

Advertisement

पीएम की पहली बार की नाराजगी कृषि और उससे जुड़े विभाग के सचिवों से हुई –

मीटिंग में किस बात का जिक्र हुआ था, इसका भी पता नहीं चल पाया है। खबरों के मुताबिक पीएम की तरफ से कहा गया कि उन्हें अधिकारी काम के लिए सीरियरस नहीं लगते। वहां मौजूद लोगों से और ज्यादा मेहनत करने के लिए भी कहा गया। इसके साथ ही पीएम ने सभी विभागों के सचिवों को फिर से नए तरीके से काम करके नए विचारों और आइडियाज को सामने लेकर आने को कहा। पीएम की पहली बार की नाराजगी कृषि और उससे जुड़े विभाग के सचिवों से हुई मीटिंग में सामने आई।

उसके बाद दूसरी बार ऐसा पिछले हफ्ते हुआ। जब मोदी स्वास्थ्य, स्वच्छता और शहरी विकास के सचिवों की मीटिंग से उठकर चले गए थे। मोदी उस मीटिंग के खत्म होने से पहले ही निकल गए थे।

Previous articleक्या आपकी त्वचा सख्त हो गयी है ?
Next articleशीतलहर से अब तक नौ लोगों की मौत, जारी रहेगी तापमान में गिरावट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here