मोगली गर्ल उर्फ एहसास लोहिया अस्पताल में भर्ती

0
1015

लखनऊ. बहराइच के जंगलों में मिली मोगली गर्ल उर्फ एहसास की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई . तबीयत खराब होने पर उसे गोमती नगर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी देखरेख करने वाली संस्था निर्माण शेल्टर होम के प्रबंधक SS धपोला का कहना है उसे डायरिया की शिकायत थी और हिमोग्लोबिन भी काफी कम हो गया था. उन्होंने बताया  बहराइच में  इलाज के दौरान  उसे  पेट के  कीड़े मारने वाली  दवा  नहीं दी गई थी . आशंका है  इस कारण उसको  डायरिया हो गया .इसलिए उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार बीती रात से एहसास को दस्त लगातार आ रहे थे. शेल्टर होम में दवा देने के बाद भी उसे कोई आराम नहीं मिला और तबीयत बिगड़ने लगी. तेजी से बिगड़ रही तबीयत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे कई बोतल ग्लूकोस भी चढ़ाया गया है. देखरेख करने वाली संस्था के अधिकारियों का कहना है उसके पेट में कीड़े होने की आशंका ज्यादा है और हिमोग्लोबिन भी काफी कम था. डॉक्टरों के अनुसार  मोगली गर्ल  उर्फ एहसास  की तबीयत  पहले से काफी ठीक है अब उसे काफी आराम है जल्दी ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Previous articleलोहिया संस्थान के प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों की पड़ताल शुरू !
Next articleलोहिया अस्पताल में मुफ्त इलाज का दावा फेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here