मूर्छा प्राणायाम क्या है?

0
1460

मूर्छा का अर्थ होता है सभी मानसिक गतिविधियों के निलंबन की अवस्था। यह प्राणायाम ऊंचे लक्ष्यों की प्राप्ति में मददगार होता है। यह प्राणायाम सिद्धयोगी करते हैं। मूर्छा प्राणायाम आपको तनाव, चिंता एवं डिप्रेशन से बचाता है और साथ ही साथ मानसिक समस्याओं एवं नपुंसकता से प्रभावित रोगियों के लिए भी असरदार है।

Advertisement

मूर्छा प्राणायाम की विधि

  • सबसे पहले आप पद्मासन या सिद्धासन में बैठ जाएं।
  • आँखें बंद करें।
  • अब आप सिर को पीछे झुकाएं और धीरे धीरे दोनों नासिका छिद्र से सांस लें।
  • कुम्भक करें और शाम्भवी मुद्रा करते हुए स्थिर रहिये।
  • धीरे धीरे सांस छोड़ते हुए सिर को सीधा करें।
  • यह एक चक्र हुआ।
  • इस तरह से आप 3 से 5 चक्र करें और फिर धीरे धीरे इस के चक्र को बढ़ाते रहें।

मूर्छा प्राणायाम के लाभ

  1. ध्यान प्राणायाम: यह ध्यान के लिए बहुत उम्दा प्राणायाम है।
  2. आत्मा के नजदीक लाना: इसके नियमित अभ्यास से आप आत्मिक स्तर की ओर पहुंचने में मदद मिलती है।
  3. मानसिक स्थिरता: यह प्राणायाम शारीरिक एवं मानसिक स्थिरता प्रदान करते हुए आपको एक अलग अवस्था की ओर ले जाता है।
  4. तनाव को कम करने में: यह तनाव को कम करने में बहुत अहम भूमिका निभाता है।
  5. चिंता कम करने के लिए: यह चिंता एवं क्रोध को दूर करने के लिए उपयोगी प्राणायाम है।
  6. प्राण ऊर्जा: यह प्राण ऊर्जा में बढ़ोत्तरी करता है।
  7. धातु रोग : धातु रोग के इलाज में यह बहुत फायदेमंद है।

मूर्छा प्राणायाम की सावधानियां –

  • हाई ब्लड प्रेशर: हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित व्यक्तियों को इस असब का अभ्यास नहीं करनी चाहिए।
  • मस्तिक – दाब: मस्तिक – दाब से पीड़ित व्यक्ति यह न करें।
  • यह अभ्यास आपको बेहोशी की अवस्था में लेकर आता है इसलिए इसका अभ्यास किसी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में ही करना चाहिए।
  • हृदय या फेफड़े के रोगों से पीड़ित लोगों को यह प्राणायाम नहीं करना चाहिए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइस नई थेरेपी से ब्रेन स्ट्रोक मरीजों के हाथ पैर में लौटेगी ताकत
Next articleकिंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय रैगिंग मुक्त परिसर है – एम0 एल0 बी0 भट्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here