लखनऊ। राजधानी में सोमवार को 1818 कोरोना संक्रमित मरीज मिले,जब कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कही ज्यादा 1950 रही। हालांकि कोरोना संक्रमण से एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लगभग 15 दिन बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार से कम आंकी गयी।
राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार कम ज्यादा हो रहा है, खास कर लगभग 15 दिनों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। लगभग 15 दिन बाद कोरोना संक्रमण कम होने लगा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लगातार कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ती जा रही है। विवेकानंद आयुर्विज्ञान संस्थान में लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित 71 वर्षीय बुजुर्ग को भर्ती कराया गया था। यहां पर कोरोना संक्रमण की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गयी।
कोविड वार्ड में मरीज को भेजा गया है। यहां इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गयी। स्वास्थ अधिकारियों को अब तक आठ मरीज इलाज के दौरान मौत हो चुकी हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन कम हो रही है। आंकड़ों को देखे तो रविवार को 2326 लोग कोरोना संक्रमित थे, जबकि सोमवार को मरीजों की संख्या घटकर 1818 पर पहुंच गयी। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय 17229 मरीज है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि रोजाना 20 हजार से अधिक लोगों की जांच करायी जा रही है। अधिक से अधिक लोगों की जांच की रही है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सम्पर्क में आने वाले लोग है। अगर देखा जाए तो सोमवार को 132 यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित है। सबसे ज्यादा 563 कान्टेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित मिले है। इसके अलावा 372 लोगों ने सर्दी-जुकाम व बुखार जैसे लक्षण महसूस होने पर जांच करायी तो रिपोर्ट संक्रमित आ गयी है। इसके अलावा 21 हेल्थ वर्कर संक्रमित मिले है, तो 06 गर्भवती महिलाएं संक्रमित मिली है। वही 32 लोग कमाण्ड हॉस्पिटल में पॉजिटिव मिले है।