लड्डू खाने से बीमार एक दर्जन से अधिक बच्चे, बलरामपुर अस्पताल में भर्ती

0
502

लखनऊ। लड्डू खाने से फूड पहुंचने का शिकार हुए एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बलरामपुर अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर हैं।

Advertisement

बताते चलें कि पुराने लखनऊ के मेहंदी गंज क्षेत्र में मिठाई की बड़ी दुकान से खरीदे के लड्डू खाकर करीब एक दर्जन बच्चे उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी और उनकी तबीयत बिगड़ गई।

अभिभावकों ने बच्चों को बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार देर रात भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि इसी इलाके के एक परिवार में एक बच्ची का जन्म हुआ था। जिसकी खुशी में परिजनों ने लड्डू और अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण किया था। यह सब बच्चों को ज्यादा बनता गया था।

जिसको खाने के बाद बच्चे बीमार हुए। हालत बिगड़ने पर सभी बच्चों को आनन – फानन में परिजन बलरामपुर अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरो ने उनका उपचार शुरू किया, सभी बच्चों की हालत अब ठीक बताई जा रही है।

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक का कहना है कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं कुछ बच्चों को छुट्टी भी दे दी गई है।

Previous articleबार -बार बुखार आये,वजन भी कम हो, एक्सपर्ट से ले सलाह
Next articleगर्मी में डायबिटीज पेशेंट ऐसे अपना विशेष ध्यान रखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here