मोटापा घटाने के लिए मरीजों का लगातार 53 ऑपरेशन, बन गया रिकॉर्ड

0
771

न्यूज। रिकार्ड में बनाने के लिए डाक्टर भी अब पीछे नहीं है। डॉक्टरों के विशेषज्ञ दल ने यहां मात्र 13 घंटे 20 मिनट में 53 लोगों का मोटापा घटाने की सर्जरी करने का दावा किया है, जिनमें 182 किलोग्राम के बेहद भारी वजन वाला मरीज शामिल है। इसके लिए वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन ने कीर्तिमान के रूप में मान्यता देते हुए दल के नेतृत्व करने वाले सर्जन के नाम प्रमाणपत्र जारी किया है।

Advertisement

सर्जन मोहित भंडारी ने बृहस्पतिवार को नेतृत्व वाले 11 सदस्यीय दल ने एक मई को सुबह छह बजे से अलग-अलग बेरियाट्रिक सर्जरी का सिलसिला शुरू किया, जो शाम सात बजकर 20 मिनट तक चला। इस दौरान 35 महिलाओं समेत कुल 53 लोगों का मोटापा घटाने के लगातार ऑपरेशन किये गये। उन्होंने बताया कि बेरियाट्रिक सर्जरी से गुजरने वाले इन 53 लोगों में बांग्लादेश आैर केन्या का भी एक-एक मरीज शामिल है।

इन मरीजों की उम्र 23 से 68 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया, “100 किलोग्राम से लेकर 182 किलोग्राम तक के वजन वाले ये मरीज मोटापे के कारण मधुमेह, हाइपरटेंशन, स्लीप एपनिया आैर कुछ अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। इनमें से कुछ मरीज तो ऐसे थे कि जिनकी जिंदगी अत्यधिक वजन के कारण अपने घर में सिमट कर रह गयी थी।” उन्होंने बताया कि बेरियाट्रिक सर्जरी के बाद सभी 53 मरीजों की हालत पर नजर रखे जाने के बाद उन्हें अस्पताल से डिचार्ज भी कर दिया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअगले महीने शुरु होगी पैथालॉजी लोहिया संस्थान के रेफरल सेंटर में
Next articleइस देश में पीएम खुद टेंशन फ्री करते है मरीजों को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here