लाल मिर्च से बनी गोली मोटापा घटाने के काम आएगी। वैज्ञानिकों ने दावा है कि उन्होंने एक ऐसी “स्लिमिंग पिल’ का निर्माण कर लिया है। इस गोली की खासियत यह है कि यह बिना हिले-डुले, 80 मिनट पैदल चलने या २५ मिनट जॉगिंग करने के बराबर शरीर की कैलोरी जला सकती है।
‘कैप्सिप्लेक्स’ नामक इस गोली के निर्माण में तीखी मिर्च के सक्रिय-तत्व और कैंप्सीकम (पहाडी मिर्च) का प्रयोग किया गया है।
इसका निर्माण करने वाले शोध कर्ताओं का दावा है कि मिर्ची और पहाड़ी मिर्च के अर्क से निर्मित गोली के सेवन से मेटाबोलिज्म को तेज करने, कैलोरी जलने भूख कम करने के अलावा बॉडी फैट को घटाने में मदद मिलती है है। इसके कारण वजन तेजी से घटने लगता है।
इसका सेवन करने पर किसी किस्म की गैस्ट्रिक इरिटेशन नहीं होती –
गौरतलब है कि वैज्ञानिको को मिर्ची के वजन घटाने के गुणों की जानकारी पहले से है, लेकिन वे इसको हाइली कंसन्ट्रेटेड रूप में मरीज को देने से इसलिए कतराते रहे थे, क्योंकि पेट में जलन होना इसकी सबसे बडी खामी है। पर अब कैप्सूल के रूप में इस दवा के उपलब्ध होने से इसका सेवन करने पर किसी किस्म की गैस्ट्रिक इरिटेशन नहीं होती। अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी आँफ ओक्लाहोमा में उक्त गोली का परीक्षण किया गया। परीक्षण में पाया गया कि प्लेसबो (दवा रहित गोली) लेने वाले वयस्को की तुलना में “कैप्सिप्लेक्स” लेने वालों में कसरत के पहले, कसरत के दौरान व बाद में 278 कैलोरी ज्यादा खर्च हुईं। अमेरिका में इस नईं स्लिमिंग पिल का इस्तेमाल बड़े ज़ोर-शोर से हो रहा है।
यह भी पढ़े – टाइफाइड बुखार के इलाज के लिए 5 आसान घरेलु उपाय