मोटापे को कन्ट्रोल कर डायबिटीज की सम्भवना को किया जा सकता है कम

0
733

लखनऊ। 25 दिसम्बर। होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसाइटी एवं आरोग्य रिसर्च फाउण्डेशन के तत्वावधान में हैनीमैन हाल, ह्यूमन क्योर सेन्टर, जानकीपुरम में स्वस्थ्य जीवन शैली एवं होम्योपैथी द्वारा मधुमेह का प्रबन्धन विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मधुमेह विशेषज्ञ डा0 सुदीप सरकार ने बताया कि मोटापे को कन्ट्रोल कर डायबिटीज की सम्भवना को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ज्यादा प्यास, ज्यादा भूख, ज्यादा बार पेशाब एवं बिना कारण वजन का कम होना मधुमेह के लक्षण हो सकते है। उन्होंने कहा कि मधुमेह धीमी इमरजेन्सी है इसलिये समय रहते इस पर नियंत्रण कर लेना चाहिए।

Advertisement

केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डा0 अनुरूद्ध वर्मा ने कहा कि अनियमित जीवन शैली, अनियमित खानपान, तनाव एवं आलसीपन, मधुमेह को बढ़ावा दे रहा है और गैर संक्रामक रोगों में सबसे ज्यादा रोग मधुमेह से असमय मौत का शिकार होते है। उन्होंने कहा कि इसका शरीर के हर अंग पर असर पड़ता है। इससे हार्ट अटैक, लकवा, अन्धापन एवं नसों की जटिलतायें हो सकती है।

उ0प्र0 होम्योपैथी के पूर्व निदेशक डा0 प्रो0 बी0एन0 सिंह ने कहा कि मधुमेह से बचाव के लिये नियमित जीवन शैली जरूरी है। राज्य आयुष मिशन के परियोजना प्रबन्धक अरविन्द शर्मा ने आयुष मिशन के बारे में जानकारी दी। के0जी0एम0सी0 की डायटिशीयन डा0 संध्या सिंह ने डायबीटिज के मरीज को दिये जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी दी और बताया कि संतुलित भोजन से डायबिटीज को रोका जा सकता है। वरिष्ठ होम्योपैथी विशेषज्ञ डा0 नरेश अरोरा ने बताया कि डायबिटीज से होने वाली जटिलताओं को नियंत्रित करने में होम्योपैथिक दवाईयां बहुत प्रभावी है।

योग विशेषज्ञा डा0 सुनील दत्त तिवारी ने कहा कि सूर्य नमस्कार, मण्डुक आसन, अर्द्ध मतस्य आसन डायबिटीज के नियंत्रण एवं रोकथाम में प्रभावी है। अतिथियों का स्वागत रिसर्च सेन्टर के निदेशक डा0 ओ0पी0श्रीवास्तव तथा संचालन डा0 सुगन्धा श्रीवास्तव ने किया। संगोष्ठी को डा0 एस0डी0 सिंह, डा0 अविनाश श्रीवास्तव, डा0 आशीष वर्मा, डा0 निशान्त श्रीवास्तव, डा0 यू0बी0 त्रिपाठी, डा0 वी0के0 गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसर्जरी के दौरान गर्भवती महिला मरीज की आपरेशन थियेटर में मौत
Next articleएम्बुलेंस सरकारी नही, पहुंचता है निजी अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here