Ekana Stadium के पास स्कार्पियो पर होर्डिंग लगा खंभा गिरने से मां-बेटी की मौत, चालक घायल

0
514

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। राजधानी स्थित शहीद पथ के समीप इकाना स्टेडियम के बाहर एक होर्डिंग लगे खंभे के स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर जाने से सोमवार को एक महिला आैर उसकी बेटी की मौत हो गयी। वही चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना के बाद सभी जिम्मेदार विभागों ने देर रात तक चौराहों और मुख्य मार्गों के समीप लगी भारी-भरकम होल्डिंग को खंभे के साथ हटाना शुरू कर दिया था। बताते चलें 2 दिन पहले ही नगर आयुक्त ने इन भारी-भरकम होल्डिंग को हटाने के निर्देश दिए थे।

 

 

 

 

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ के समीप इकाना स्टेडियम के पास निजी स्कॉर्पियो गाड़ी पर एक होर्डिंग लगा खंभा गिर गया।  यह हादसा अपराह्न करीब चार बजे के आस पास हुआ।
सुशांत गोल्फ सिटी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी, इंदिरा नगर की निवासी प्रीति जग्गी (38) और उनकी बेटी कुमारी एंजल (15) को मड़ियांव थाना क्षेत्र निवासी चालक सरताज (28) स्कॉर्पियो से पलासियो मॉल लेकर आ रहा था, तभी इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो के आगे खंभा स्कार्पियो पर गिर गया।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि इस हादसे में प्रीति आैर उनकी बेटी एंजल की मौत हो गयी जबकि सरताज घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि सरताज को उपचार के लिए अस्?पताल में भर्ती कराया गया है।

Previous articleNPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा बिहार से बलिया पहुंची, हजारों लोगों ने किया स्वागत
Next articleअब Sunday को शिशु का वैक्सीनेशन करा सकते है स्वास्थ्य केन्द्र में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here