लखनऊ । संजय गांधी पी जी आई में उपचार के लिए आने वाले रोगियों के पंजीकरण के लिए आधार कार्ड संख्या का उल्लेख तत्काल प्रभाव से अनिवार्य कर दिया गया है। अब पंजीकरण फॉर्म भरते समय उन्हें अपने आधार कार्ड संख्या को अंकित करना अनिवार्य होगा।
Advertisement
यह परिवर्तन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशो के क्रम में किये जा रहें हैं । ऐसे रोग जो भारत के नागरिक नहीं है, उन्हें संस्थान में उपचार हेतु पंजीकरण कराते समय रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर यूनीक आईडी नंबर, पासपोर्ट नंबर डालना अनिवार्य होगा।
यह आदेश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो गौरव अग्रवाल ने जारी कर दिया है। बताया जाता है या शासन का निर्देश है सभी को आधार कार्ड पंजीकरण कराना अनिवार्य है, इससे वह कहां के नागरिक है और उनका पता चल जाएगा।