मुंह में ट्यूमर से चली गयी मुस्कान डाक्टरों ने सर्जरी कर लौटायी

0
1406

लखनऊ। जन्म से शिशु के मुंह में फोड़ा यानी ट्यूमर होने के कारण स्तनपान न करने पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के बाल शल्य चिकित्सा विभाग के डाक्टरों ने जटिल सर्जरी करने उसे ठीक कर दिया। डाक्टरों के अनुसार ट्यूमर तेजी से बढ़ने के कारण शिशु को स्तनपान करने में दिक्कत हो रही है, जो कि सर्जरी के बाद सामान्य रूप से स्तनपान कर रहा है।

Advertisement

बाल शल्य विशेषज्ञ डा. जेडी रावत ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी उज्जवल ( दो महीने) को पैदा होने पर ऊपरी जबड़े में छोटा सा दाना था, जो कि समय के साथ तेजी से बढ़ने लगा आैर ट्यूमर का आकार लेने लगा। जांच में पाया गया कि 15 दिन से ट्यूमर तेजी से बढ़ने लगा था। इस कारण शिशु को स्तनपान करने में दिक्कत हो रही थी। इस कारण सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। जांच में एनेस्थिसिया ने हाई रिस्क बता दिया। डा. रावत ने बताया कि मुंह में ट्यूमर होने के कारण श्वास नली तक नहीं दिख रही थी। उन्होंने बताया कि कई बार प्रयास करने के बाद भी जब श्वसन नली नही दिखी तो उन्होंने तत्काल ट्रेकियोस्टोमी करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद ट¬ूमर को जबड़े से निकाल दिया गया। ट¬ूमर ऊपरी जबड़े एवं तालू से बहुत चिपक गया था।

टयूमर निकलने के बाद श्वसन नली दिखने लगी तो ट्रेकियोस्टोमी को बंद करके दिया गया आैर ट¬ूब को लगा दिया गया। सर्जरी के बाद शिशु को एनआईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर उसकी हालत में सुधार है। डा. रावत ने बताया कि उनके साथ टीम में डा. सुधीर सिंह, डा. विपुल, डा. सर्वेश, एनेस्थिसिया टीम में डा. अनिता मलिक, डा. प्रेम राज के अलावा सिस्टर वदंना आैर संतोषी कुमारी थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअच्छी नींद के लिए लखनऊ में 70 प्रतिशत जागरुक
Next articleइस महिला ने छह बच्चों को दिया जन्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here