न्यूज। प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी हार्ट अटैक से मौत हो गई। हालांकि अभी तक पुलिस प्रशासन ने अधिकृत रुप से पुष्टि नहीं की है। फिर भी किसी हालात से निपटने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रदेश में हाई अलर्ट करते हुए धारा 144 लगा दी गई है।
सूत्रों के हवाले से मुख्तार को दिल का दौरा पड़ने की बात कही जा रही हैं।
बता दें, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सोमवार रात अचानक हालत बिगड़ गई थी ,जिसके बाद उसे मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 14 घंटे तक भर्ती रहने के दौरान उसकी 10 से ज्यादा जांचे की गई थी।
रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्तार को वापिस जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बताते है कि लेकिन आज जब वह जेल की बैरक में बैठा हुआ था, उसे कार्डियक अटैक आ गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में डॉक्टरों ने जेल में ही प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां उसका इलाज जारी था। वहीं मुख्तार के वकील नसीम हैदर ने बताया कि मुख्तार को अभी तक होश नही आया । सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि मुख्तार अंसारी को आईसीयू से हटाकर सीसीयू में शिफ्ट किया गया। और नौ डॉक्टरों की टीम उसका इलाज करने में जुटी थी।
मुख्तार अंसारी का मेडिकल कॉलेज में
इलाज चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। अस्पताल के बाहर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, जिसके चलते मेडिकल कॉलेज छावनी में तब्दील हो चुका है। मौके पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अंकुर अग्रवाल भी मौजूद हैं। वहीं मौके पर पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के दोनो गेट पुलिस की सुरक्षा में हैं।