तो क्या चाहती है मुलायम सिंह यादव की बहू
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का दान किया है।उनके इस दान और बयान पर सियासी नजरिए से देखा जा रहा है। राम मंदिर के लिए दान देते वक्त अपर्णा यादव ने यह भी कहा कि गोलीकांड की घटना दुखद है। अपर्णा यादव का यह बयान और दान ऐसे वक्त आया है जब सदन में समाजवादी पार्टी विपक्ष की भूमिका में संघर्ष कर रही है। समाजवादी पार्टी के विधायक भाजपा सरकार के कामकाज को लेकर विभिन्न तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोई ट्रैक्टर से पहुंच रहा है तो कोई साइकिल से। कोई गन्ने का बकाया मूल्य को मुद्दा बना रहा है तो कोई उन्नाव झांसी जैसी घटनाओं के जरिए सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेर रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विभिन्न दलों से लोगों को अपने दल में शामिल करा कर कुनबे को बृहद रूप में तैयार कर रहे हैं। यह तैयारी 2022 के विधानसभा चुनाव की है। ऐसे वक्त में उनके परिवार की अपर्णा यादव का दान और बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि वह यह दान स्वेच्छा से कर रही हैं। मालूम होगी
शुक्रवार को अवध प्रांत के प्रचारक कौशल और कार्यवाह प्रशांत भाटिया समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के आवास पर पहुंचे थे। अपर्णा यादव ने प्रांत प्रचारक कौशल को राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये समर्पित किए। अपर्णा ने मुलायम सिंह यादव द्वारा अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने के आरोपों से जुड़े सवाल पर कहा कि उन्होंने पहले जो किया और जिन परिस्थितियों में जो कुछ भी हुआ, वो बहुत दुखद था। उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।