लखनऊ। बुधवार शाम पीजीआई के राजीव नगर घोसियाना से लापता हुए पांच बच्चों को पुलिस ने सर्विलासं सेल के जरिए खोल निकाला। सभी बच्चे महाराष्टï्र के इगतपुरी रेलवे स्टेशन पर पुष्पक ट्रेन से बरामद हुए हैं। पुलिस को बच्चों की पहली लोकेशन हरौनी मिली थी, फिर शुक्लागंज। पुलिस ने अंदाजा लगा लिया था कि बच्चे टे्रन में ही हैं। हरौनी रेलवे स्टेशन के कर्मियों से पूंछतांछ पर मालूम हुआ कि उक्त समय पर पुष्पक एक्सपे्रस गुजरी थी। जिसके बाद पुलिस पुष्पक ट्रेन की लोकेशन लेते हुए सभी स्टेशनों पर तैनात जीआरपी और जीआरपीएफ को सूचित कर दिया गया था।
सीओ कैण्ट ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 8.30 बजे इरशाद ने अपनी मां से बातचीत की थी। इरशाद के मोबाइल की लोकेशन हरौनी मिली फिर कानपुर के शुक्लागंज मिली थी। गुरूवार सुबह करीब 3.17 बजे फिर कॉल आई थी। इस पर इरशाद ने बताया कि वह दिल्ली में है। उन्होंने हरौनी रेलवे स्टेशन पर पूछताछ की तो पता चला कि रात्रि 8.30 बजे स्टेशन से पुष्पक एक्सपे्रस गुजरी थी। सीओ कैण्ट ने ट्रेन के गुजरने के दौरान पडऩे सभी रेलवे स्टेशनों की जीआरपी और आरपीएफ के अलावा मु बई पुलिस को मामले की सूचना देकर एलर्ट कर दिया था। शुक्रवार सुबह इगतपुरी रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस रूकने पर महाराष्टï्र पुलिस ने टे्रन में बच्चों की तलाश की थी।
पुलिस को सभी पांचों बच्चे सकुशल मिल गए। सीओ कैण्ट ने बताया कि सभी बच्चों को पुलिस की सुरक्षा में कल्याण एक्सप्रेस से राजधानी लाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक सभी बच्चे ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। ज्ञात हो कि तोपखाना बाजार निवासी उदय नारायण राम कस पुत्र 15 वर्षीय रोहित कुमार बुधवार शाम करीब पांच बजे घर से खेलने निकला था। उसके साथ सलामत अली का 10 वर्षीय पुत्र इरशाद, बाबू खान की 12 वर्षीय पुत्री जोया, बसीर उर्फ लाला का 12 वर्षीय पुत्र सैफ अली, इलियास का 12 वर्षीय पुत्र अरशद गए थे। जिसके बाद सभी बच्चे वापस घर नहीं लौटे। पीडि़त परिजन बच्चों को देर रात तक तलाशते रहे, लेकिन उनका सुराग तक नहीं लगा। परिजनों ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही थी।