मुर्दे का कर दिया एक्सरे, दो डाक्टर निलम्बित

0
631

न्यूज। प्रदेश के मेरठ स्थित एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में मुर्दे का एक्सरे करने के प्रकरण में कॉलेज प्रशासन द्वारा दो जूनियर डॉक्टरों को निलंबित किया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने यह जानकारी दी। डॉ. आरसी गुप्ता ने न्यूज एजेंसियों को बताया कि 20 जून 2019 को मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-7 में एक तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी।

Advertisement

इस हादसे में एक रिक्शा चालक घायल हो गया था, जिसकी बाद में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मौत हो गई थी। इसी रिक्शा चालक के शव के बिना अनुमति 10 एक्सरे कर दिए गए। । जिस पर्चे के आधार पर मृतक के एक्सरे कराए गए, उस पर कंसल्टेंट चिकित्सक का नाम तक नहीं लिखा था। इसी वजह से इन पर कार्रवाई की गई है। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि इस मामले में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ), कनिष्ठ चिकित्सकों आैर कर्मचारियों समेत 11 लोगों से जवाब तलब किया था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू में तीन लाइव के बाद चौथा पहला कैडबर लिवर प्रत्यारोपण सफल
Next articleयहां वायुप्रदूषण से महिलाओं को हो सकता है तनाव: शोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here