म्यूजिक फेस्टिवल २५ फरवरी को

0
767

राउंड टेबल इंडिया फाउंडेशन और आर्किटेक्ट्स एसोशिएशन ऑफ आगरा द्वारा संयुक्त रुप से आगरा म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल का आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2017 की शाम होटल रामाडा प्लाजा आगरा में किया जायेगा, जिसमें देश के जाने माने राजस्थानी लोक गायक कुटले खान व उनकी टीम, दिल्ली का मशहूर बंदिश बैंड, प्लेबैक गायिका अदिति शर्मा सिंह व डीजे अकील की प्रस्तुति लोगों को थिरकने पर मजबूर करेगी। फेस्टिवल का संचालन कौस्तव सॉन्गमन अपने अनूठे अंदाज में करेंगे। यह घोषणा आगरा म्यूजिक फेस्टिवल के क्यूरेटर श्री डी के सिंह ने दिल्ली के एफ मार्क्यू में आयोजित एक कार्यक्रम में की।

Advertisement

म्यूजिक फेस्टिवल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने को तैयार –

आगरा म्यूजिक फेस्टीवल के क्यूरेटर श्री डी के सिंह कहते हैं,“आगरा शहर कभी वर्ल्ड म्यूजिक के लीजेंड्स के लिए प्रसिद्ध था जैसे तानसेन और नौहार बनिम, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ इसने संगीत का वह आकर्षण खो दिया। आगरा म्यूजिक फेस्टीवल के साथ हमारा मकसद आगरा की लंबे समय से खोई हुई संगीत की विरासत को फिर स्थापित करना और दुनिया भर में प्रमोट करना है। यह अनूठा फेस्टीवल आगरा को पूरी दुनिया में आगरा को म्यूजिक डेस्टीनेशन के तौर पर प्रमोट करने के लिए हर साल होने वाला इवेन्ट है। पर्यटन मंत्रालय राउंड टेबल इंडिया फाउंडेशन इस पहल में सहायता कर रहा है। २५ फरवरी, २०१७ को आगरा में होने वाले इस मधुर कार्यक्रम में आगरा को भारत की म्यूजिक कैपिटल के तौर पर खोजने के लिए २००० से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।“

आने वाले सालों में आगरा म्यूजिक फेस्टीवल के लिए उनके विजन के बारे में बात करने पर, डीके सिंह ने कहा “2018 में आगरा म्यूजिक फेस्टीवल भारत के सबसे बड़े संगीत समारोहों में से एक होगा जिसमें 30 से ज्यादा अंर्तराष्ट्रीय बैंड्स चार विशाल स्टेजों पर परफॉर्म करेंगे और दर्शकों की संख्या 3000 हजार तक होगी। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम को म्यूजिक विलेज में आयोजित किया जायेगा जो ताज एक्सप्रेस हाइवे पर लगभग 100 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। आने वाले सालों में आगरा म्यूजिक फेस्टिवल में शास्त्रीय संगीत, सूफी, भजन, कव्वाली, कजरी, ख्याल और अन्य संगीत की विधाएं भी होंगी।हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी है कि अतुल्य भारत भी हमें इस भव्य संगीत कार्यक्रम के लिए सहयोग कर रहा है”।

सूफी, लोक गीतों, बॉलीवुड और अन्य गीतों से गूंजेगा आगरा म्यूजिक फेस्टिवल –

श्री आशीष गुप्ता, चेयर आरटीआईएफ (नॉर्थ इंडिया) भी आगरा म्यूजिक फेस्टीवल के लिए बहुत उत्साहित थे, उन्होंने कहा, “शहर की संगीत विरासत को प्रमोट करने के साथ-साथ, फेस्टीवल का मकसद शहर के वंचित बच्चों के कल्याण को प्रमोट करना भी है। फेस्टीवल से जुटाया गया सारा पैसा इन बच्चों के लिए स्कूल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा”।

फेस्टिवल पर उत्सुकता दिखाते हुए राजस्थानी लोक गायक कुटले खान ने कहा की वह २५ फरवरी को आगरा में अपनी प्रस्तुति देने के लिए बहुत उत्साहित हैं जहाँ वह लोक गीत, सूफी, मांड, मूमल और भी अन्य प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ साथ उनका साथ पंजाब की गायिका रजिया भी देंगी जिनकी जुगलबंदी अपने आप में देखने लायक होगी। बंदिश बैंड के क्रिस्टोफर ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहते हैं की एक अनूठे अनुभव के लिए हम तैयार हैं जहाँ हम अपना नया गाना नैना भी प्रस्तुत करेंगे।

बंदिश बंद की तरफ से क्रिस्टोफर ड्रम्स, आदी जस्सी वोकल्स, डेस्मंड पॉवेल गिटार, बेरँणों बेस गिटार, बॉबी परक्युशनिस्ट व उलरिच कीबोर्ड में संगत करेंगे। जानी मानी प्लेबैक सिंगर अदिति शर्मा सिंह भी बॉलीवुड व अन्य गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेंगी।

Previous articleसोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन ने भारत के पहले सबसे बड़ा कलाकार की तलाश लखनऊ में शुरू की
Next articleफल-फूल से सजाया पार्थिव शिवलिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here