न्यूज ।एमएक्स प्लेयर के रोमांचक वन –समांतर ने अपनी आकर्षक कहानी से दर्शकों एवं आलोचकों दोनों का ही दिल जीता था। इसके पहले एडिशन दर्शकों को उनकी सीट से बांध कर रखा और इसमें मराठी सुपरस्टार स्वप्निल जोशी, कुमार महाजन के रूप में नजर आये थे। पहले सीजन में दर्शकों ने देखा कि कुमार, सुदर्शन चक्रपाणी (नितीश भारद्वाज अभिनीत) नाम के एक शख्स से मिलता है, जिसकी जिंदगी बिल्कुल कुमार के जैसी ही बीती है और वह उसे बता सकता है कि आने वाले समय में कुमार के साथ क्या होने वाला है। यह दिलचस्प कहानी कुमार के चक्रपाणी और उसकी पुरानी डायरीज की तलाश के साथ खत्म हुई थी, जिससे यह पता चलता है कि कुमार का भविष्य कैसा होने वाला है।
अब इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे इसके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा, क्योंकि एमएक्स प्लेयर लेकर आया है समांतर 2 का टीजर, जिसका निर्देशन किया है समीर विद्वान ने।
2 लोग, 2 अलग-अलग काल खंडों में अपनी जिंदगी में एक जैसी किस्मत लेकर आये हैं….. क्या चक्रपाणी के कर्म वाकई में कुमार की नियति साबित होंगे? और अधिक जानने के लिये टीजर यहां देखें : http://bit.ly/HindiTeaser_Samantar2
इस मराठी एमएक्स ऑरिजिनल सीरीज का ट्रेलर 21 जून को जारी होगा। और अधिक जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये।