Naac की टीम आज से करेगी kgmu का मूल्यांकन

0
511

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। नैक की टीम  ग्रेडिंग के लिए बृहस्पतिवार से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मूल्यांकन शुरू कर देगी। आठ सदस्यों की टीम बुधवार को राजधानी पहुंच गयी है। गोमतीनगर में निजी होटल में ठहरी टीम बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे टीम केजीएमयू के पहुंचेगी उसके बाद टीम का निरीक्षण शुरू करेंगी। अगले तीन दिन तक केजीएमयू में यह टीम नैक मूल्यांकन आंकलन करते हुए सभी विभागों का निरीक्षण करेगी।

 

 

 

 

 

नैक टीम का नेतृत्व अमृतसर के गुरुनानक देव विवि के कुलपति प्रो. जसपाल सिंह संधू कर रहे है। वही टीम नैक की कोऑर्डिनेटर स्मृति नंदा समेत दक्षिण व देश के विभिन्न राज्यों के कुल आठ सदस्य शामिल हैं। बृहस्पतिवार को सबसे पहले कु लपति कार्यालय में मीटिंग करके कुलपति से आैपचारिक जानकारी लेगी। टीम किस विभाग में पहले जाएगी इसका कोई शेड्यूल तय नहीं है। बृहस्पतिवार को ही टीम बताएगी वह कौन से विभाग में जाएगी। इसके चलते परिसर के सभी विभागों के प्रमुख सहित डाक्टरों को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है, क्योंकि टीम पहले कहीं से भी शुरुआत कर सकती है। वहीं शाम साढ़े चार बजे टीम के सदस्य अलग अलग टीम बनाकर अल्मनाई, फैकल्टी और अभिभावकों से रुबरू करेगी। इसका शेड्यूल टीम ने पहले ही जारी किया जा चुका है। केजीएमयू वीसी प्रो बिपिन पुरी ने दावा है कि हमारी पूरी है। हमे उम्मीद है नैक टीम हमारी व्यवस्था को देखकर प्रशंसा करेगी और हमें सर्वोच्च ग्रेड प्राप्त होगा।

Previous articleडाक्टरों ने इस तकनीक से जटिल सर्जरी कर दिया बच्चे को नया जीवन
Next articleNaac की टीम ने Kgmu के विभागों को मानकों की कसौटी पर परखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here