लखनऊ। एनडीआरएफ की टीम शनिवार को इंदिरा नहर में डूबे तीन छात्रों की तलाश में जुटी रही। टीम ने इंदिरा डैम से अचलीखेड़ा रेगुलेटर तक तलाश में जुटी टीमो को देर शाम तक कामयाबी नही मिल सकी। ज्ञात हो कि चिनहट थाना क्षेत्र के लौलाई के कांशीराम कालोनी के रहने वाले करन (14) निखिल (13), सौरभ (14), सुदीप (14) शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बारिश के बाद साइकल चलाने निकले थे। और वो साइकल लेकर ड्रीम वैली के आगे निकल आये। इस बीच संदीप के पैर में कीचड़ लग गया। जिसे धोने के लिए वो नहर किनारे उतरा। इसी बीच संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल और वो नहर में गिर गया। उसकी मदद की पुकार सुन कर उसे बचाने के लिए निखिल , सौरभ और करन ने भी बारी बारी से नहर में छलांग लगा दी।
इस बीच जान बचाने के लिए नहर में हाथ पांव चलाने लगा। खुद की जान बचाने प्रयास कर रहे संदीप के हाथ मे नहर किनारे लगी घास आ गई। जिसके सहारे वो किसी तरह नहर से बाहर निकल सका। लेकिन उसके तीनो दोस्त नहर में डूब गए ,और उनका पता नही चल सका था। मोहनलालगंज सीओ नवीन कुमार सिंह से गुहार लगाई। साढ़े 11 बजे एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुची। दोनों टीमो व स्थानीय गोताखोरों ने घटनास्थल से लेकर अचली खेड़ा रेगुलेटर तक तलाश की लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नही मिल सकी।