नहीं चल पा रहा आग बुझाने का टैंक

0
604

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में फायर फाइटिंग सिस्टम के तहत आग से लगने पर बचाव के लिए टैंक तो बन गए हैं, लेकिन इससे जुड़ने वाली पाइप लाइन सही तरीके से काम न करने पर ऐन वक्त पर दिक्कत हो सकती है।
करीब पांच साल पहले 12 करोड़ की लागत से केजीएमयू में फायर फाइटिंग सिस्टम तैयार करने की योजना बनाई गई थी। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस ने जल्दबाजी में टैंक बनाने कर जगह पहले पाइप लाइन बिछा दी। पिछले साल लगभग 2.40 करोड़ की लागत टैंक तैयार हुआ। अब जब टैंक को पाइप लाइन से कनेक्ट करके ट्रायल लिया गया है।

Advertisement

सब कुछ उलट पलट गया है। सूत्रों का कहना है कि जांच- पड़ताल के दौरान कई स्थानों पर पुरानी पाइप लीक हो गई। इससे पानी इधर- उधर बहने लगा। कार्यदायी संस्था ने पाइपों को ठीक कराना शुरु किया तो कई जगह उसके चोक मिली। अगस्त माह में शासन में हुई बैठक में कार्यदायी संस्था को 10 सितंबर तक काम पूरा कर केजीएमयू को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजांच में फेल मेडिकल स्टोर से जब्त इंजेक्शन
Next articleरेस्परेटरी मेडिसिन में राष्ट्रीय स्तर की पीजी प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here