लखनऊ. मलेरिया विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया. उनका कहना था उनको कई महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है. जबकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनको एजेंसी के माध्यम से रखा गया था उनको वेतन देने की जिम्मेदारी एजेंसी की है.
प्रदर्शन कर रहा है संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे ज्यादा काम किया जाता है और अनुबंध के मुताबिक प्रतिदिन दिए जाने वाले वेतन में भी कमी कर दी गई है. इस बारे में मलेरिया विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हैं. उनका कहना है एजेंसी के अधिकारी हर महीने जल्दी वेतन दिए जाने का आश्वासन देते हैं लेकिन फिर मना कर देते हैं.
प्रदर्शन करने के बावजूद काफी देर तक स्वास्थ्य की किसी अधिकारी ने उनके हंगामे को संज्ञान में नहीं लिया . करीब 1 घंटे बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह एजेंसी मालिक से बात करके उनको वेतन दिए जाने की बात करेंगे.