नाखून चबाने से कौन सी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं ?

0
916
Photo Source: http://spiderimg.amarujala.com/

हर इंसान की कोई न कोई आदत होती है, जिसे वो हर किसी स्तिथि में अपनाता है। कुछ आदतें अच्छी होती है तो कुछ बुरी। जैसे अधिकतर लोगो की आदत होती है नाख़ून चबाने की। जो हर सिचुएशन में नाख़ून चबाता नज़र आता है। इस आदत से हमारी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है। आपको बताते हैं कि

Advertisement

नाखून चबाने से कौन सी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं ?

  1. हमेशा नाखून चबाने से आंतों का कैंसर हो सकता है। दरअसल नाखून चबाने से नाखून में मौजूद बैक्टीरिया हमारी आंतों तक पहुंच जाते हैं जो कैंसर जैसे रोग भी दे सकते हैं।
  2. लगातार नाखून चबाने वाले लोग डर्मेटोफेजिया नाम की बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इस बीमारी में त्वचा पर घाव बनने लगते हैं। यहां तक की इसके इंफेक्शन से नसों को भी नुकसान पहुंचता है।
  3. एक रिसर्च से ये बात सामने आई है कि अधिक नाखून चबाने वाले लोग तनाव में ज्यादा रहते हैं।
  4. नाखून चबाने से नाखूनों की गंदगी दांतों तक पहुंचती रहती है जिससे दांत कमजोर होने लगते हैं।
Previous articleबालों के रूखेपन से पाएं छुटकारा
Next articleडा. वैभव ने जटिल सर्जरी कर बच्ची को दिया नया जीवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here