प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति के दौरे पर

0
1080

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर तिरुपति पहुंच गये हैं। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को यहां श्री वेंकेटेश्वर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय वार्षिक भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया। इससे पहले एयरपोर्ट पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उनका स्वागत किया।

Advertisement

भारतीय विज्ञान कांग्रेस में देशभर के 14,000 वैज्ञानिकों और विद्वानों के अलावा अमेरिका, जापान, इजरायल, फ्रांस और बांग्लादेश जैसे विभिन्न देशों के छह नोबेल पुरस्कार विजेता भी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश उन वैज्ञानिकों का हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 2030 में भारत शीर्ष तीन देशों में शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विज्ञान को लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहिए। हमारे अवसंरचना और समाज कल्याण से जुड़े मंत्रालयों को विज्ञान का अवश्य उपयोग करना चाहिए।

विज्ञान को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं समेत मशहूर वैज्ञानिकों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम तकनीक पर हमेशा ध्यान रखेंगे और विकास के लिए उनका लाभ उठाने को हमेशा तैयार रहेंगे। हमें सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में तकनीकों को विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी तरह के विज्ञान को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने देश की नीतिगत दृष्टिकोण में दृढ़ता से योगदान दिया है। हमारे सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक संस्थानों को वैश्विक स्तर के अनुरूप आधारभूत अनुसंधान को मजबूत करना चाहिए।

Previous articleसुपर फ़ूड जो कर सकता है कायाकल्प !
Next articleसपा में जारी घमासान के बीच मेलमिलाप के भी प्रयास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here