शोधकर्ताओं ने एक ऐसा कैप्सूल तैयार किया है, जो चुटकियों में नशा उतार देगा। शोधकर्ता एक छोटे से कैप्सूल में दो पूरक एंजाइम भरने में सफल रहे, जो तेजी से शरीर से अल्कोहल निकालने में मदद करते हैं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के युंगफेंग लू की अगुआई में इस शोध को अंजाम दिया गया। शोधकर्ताओं के मुताबिक दोनों एंजाइम पाचन तंत्र में अल्कोहल को लीवर की तरह ही प्रोसेस करते हैं। आगे चलकर यह खोज हैंगओवर से बचने का अहम उपाय साबित हो सकती है। कोशिकाओं में पाए जाने वाले प्राकृतिक एंजाइम अल्कोहल को शरीर से बाहर करने के लिए मिलकर काम करते हैं।
दोनों एंजाइम को साथ रखने पर सफलतापूर्वक अल्कोहल को निकाला जा सकता है –
शोधकर्ताओं ने कृत्रिम रूप से कई एंजाइम साथ जुटाए, ताकि वे प्राकृतिक तरीके की नकल कर सकें। अल्कोहल ऑक्सीडेज नामक एंजाइम अल्कोहल के ऑक्सीकरण को बढ़ावा देता है, पर जहरीली हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी पैदा करता है। हालांकि दूसरा एंजाइम हाइड्रोजन पराक्साइड को पानी और ऑक्सीजन में विघटित कर उसके जहरीले असर को खत्म कर देता है। दोनों एंजाइम को साथ रखने पर सफलतापूर्वक अल्कोहल को निकाला जा सकता है। शोधकर्ताओं ने दोनों एंजाइम को जिस पॉलीमर कैप्सूल में रखा, उसका व्यास कुछ नैनोमीटर ही है।