नौकरी के नाम पर बापू भवन की अधिकारी डकार गयी लाखों रुपए

रुपए मांगने पर सर्राफ की दुकान पर अपने गुर्गों के साथ की मारपीट, तोडफ़ोड़

0
894

लखनऊ। पहले तो सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बापू भवन की अधिकारी एक सर्राफ का लाखों रुपए डकार गयी। जब पीडि़त सर्राफ अधिकारी घर रुपए मांगने गया तो उसके साथ अभद्रता कर उसे भगा दिया। इतना नहीं रुपए मांगने पर महिला अधिकारी इतनी नाराज हो गई कि वह अपने दर्जनभर गुर्गोँं के साथ शाम को सर्राफ की दुकान पर जा धमकी और जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं दुकान में तोडफ़ोड़ भी गई है। इस दौरान अधिकारी के गुगोँ ने लूटपाट भी की। यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। ठाकुरगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Advertisement

यह था मामला –

मनी माता मंदिर, बाला गंज ठाकुरगंज निवासी रितिक वर्मा की घर पर ही सराफा की दुकान हैं।  रितिक ने बताया कि बीते पांच साल पहले न्यू हैदरगंज निवासी ठेकदार बीबी सिंह और उनकी पत्नी हिना सिंह ने बापू भवन में अपने को अधिकारी बताते हुए कई लोगों से लाखों रुपए ले लिए।  इन लोगो ने किसी को नौकरी दिलाने और किसी को काशी राम योजना में मकान दिलाने का झांसा दिया था। लेकिन किसी का कोई काम नहीं हुआ। लिहाजा बुधवार शाम पांच बजे के करीब हमारे साथ 3 और लोग रुपए मांगने इनके घर गए थे। बीबी सिंह के घर पर पहुंचे और डोर बेल बजाया, उनकी लडकी ने दरवाजा खोला और कहा घर अभी कोई नहीं हैं।

रितिक की माने तो वो लोग वहीं घर के बाहर खड़े होकर बीबी सिंह का इंतजार करने लगे। इस पर बीबी सिंह की बेटी ने उनके साथ अभद्रता कर वहां से जाने की जिद पर अड़ गई। लिहाजा वो लोग वहां से निकल कर ठाकुरगंज थाने पहुंचे। पीडि़त रितिक की माने तो वह थाने पर ही था कि उसे जानकारी मिली कि बीबी सिंह उनकी पत्नी हिना ङ्क्षसह अपने दर्जनभर गुर्गों के साथ उसकी दुकान पर जा धमके जहां पिता प्यारेलाल को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं दुकान में घुसकर तोडफोड़ की। जाते-जाते उनके पिता से चेन लूट ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे में भी यह पूरी वारदात कैद हो गई थी। पुलिस ने रितिक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया। उधर बीबी सिंह का आरोप हैं कि रितिक और उसके साथ कुछ लोगों ने उसके घर जाकर उनकी बेटी से छेड़छाड़ की थी। उसी का विरोध करने गए थे। पुलिस ने बीबी सिंह की तहरीर पर भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Previous articleहेपेटाइटिस हाई रिस्क ग्रुप के लिए पीजीआई में मुहिम
Next articleआईएमए में बुखार के मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here