लखनऊ। विभिन्न जनपदों में तैनात स्टाफ नर्सो ने नियमित नौकरी व बकाया वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह का गोमती नगर स्थित आवास का घेराव किया। बताया जाता है कि यह नर्से सरकारी अस्पतालों में एजेंसी के माध्यम से तैनात की गयी थी। जहां से उन्हें नौकरी से निकालते हुए बकाया वेतन भी नहीं दिया गया। मौके पर पहुंची गोमती नगर पुलिस ने उन्हें हटा दिया।
प्रदर्शन में मौजूद नर्सो ने बताया कि उन्हें पहले बतौर स्टाफ नर्स के पद पर अस्पतालों में तैनात कर दिया गया। कुछ महीने वेतन देने के बाद उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा था कि अचानक उन्हें निकालने का फरमान जारी कर दिया। इस दौरान वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया। स्वास्थ मंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर रही नर्सो की संख्या लगभग चालीस के आस-पास थी। सभी नर्से नौकरी को नियमित करने की मांग कर रही थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.