लखनऊ । राजकीय नर्सेस संघ ने महामंत्री अशोक कुमार व पदाधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव चिकित्सक स्वास्थ्य एवम् परिवार , अरूण सिन्हा से मुलाकात की और उन्हे नववर्ष की बधाई दी। इसके अलावा विशेष सचिव नीरज शुक्ला, अनुसचिव शिव गोपाल सिंह जी संयुक्त निदेशक नर्सिग से भी मुलाकात करके उन्हे नव वर्ष की बधाई दी।
उनके साथ पदाधिकारियों में श्रीमती बीना पाठक मडंल अध्यक्ष, जितेंद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष, महेन्द्र सिंह आडीटर, श्रीमती मंजू सिंह (अध्यक्ष ) आर एम एल लखनऊ, श्रीमती अनुसुईया (कार्य -कारिणीसद्स्य ) आदि मौजूद थे। महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि सभी अधिकारियों ने मुलाकात करके नर्सिंग की समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया।
अशोक कुमार ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन नर्सिंग संवर्ग के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। शासन के निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है। नर्सिग संवर्ग हर मुश्किल में मरीजों का इलाज करता है। मैनपॉवर कम होने के बाद भी मरीजों का अहित होने देते है। इसके बाद भी उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जाता है।