नवरात्र कल से 

0
952

लखनऊ । 29 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र इस बार 8 दिन की रहेंगे। इसका 5 अप्रैल को समापन होगा। इस बार रामनवमी पर पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस नवरात्र में पुष्य नक्षत्र रामनवमी पर होने के कारण शुभदायक माना जा रहा है। धर्म संस्कार केन्द्र के ज्योतिषाचार्य पंडित उमेश मिश्र ने बताया कि नवरात्र 29 मार्च शुरु होगा। उस दिन शैलपुत्री का पूजन किया जाएगा। इसमें कलश स्थापना प्रात: 4 से 6:30 तक, सुबह 8:30 से 10:25, सुबह 11:35 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।

Advertisement

इस बार द्वितीया मां ब्राह्मचारिणी पूजा का पूजन भी 29 मार्च को होगा। दरअसल द्वितीया सुबह 6:40 से लग जाएगी। मां चन्द्रघंटा का पूजन 30 मार्च को होगा। 31 मार्च शुक्रवार को मां कुष्माण्डा, 1 अप्रैल शनिवार को मां स्कन्दमाता, 2 अप्रैल रविवार को मां कात्यायनी, 3 अप्रैल सोमवार को कालरात्रि, 4 अप्रैल मंगलवार को महागौरी और 5 अप्रैल बुधवार को सिद्धिदात्री का पूजन होगा। इस संवत्सर दो सूर्य और दो चन्द्र ग्रहण पड़ेंगे लेकिन दोनों सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेंगे। पहला चन्द्र ग्रहण 7 अगस्त 2017 और दूसरा 31 जनवरी 2018 को होगा।

Previous articleजर्मनी के सहयोग से केजीएमयू में शुरु हुआ डेंटल इम्प्लांट सेंटर
Next articleकेजीएमयू के कुलपति को मिला डा. बीसी रॉय अवार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here