नये एम्स के निदेशक का पद सृजित करने की हरी झंडी

0
837
Photo Credit: ndtvimg.com

न्यूज। चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्र सरकार ने रायबरेली, गोरखपुर, बठिंडा, गुवाहाटी, बिलासपुर और देवघर में स्थापित होने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) में निदेशक का पद सृजित करने की हरी झंडी दे दी है। जल्द ही इन पदों को भरने का प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बताते चले कि एम्स में नये निदेशक के पद के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, दिल्ली एम्स, पीजीआई चंडीगढ व लखनऊ के अलावा देश के कई अन्य बड़े चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ डाक्टर कोशिश कर रहे है। इनमें सबसे अधिक लोग उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाले गोरखपुर व रायबरेली एम्स को लेकर कवायद जारी है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंािमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को अनुमोदन किया गया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तरप्रदेश के रायबरेली और गोरखपुर, पंजाब के बठिंडा, असम के गुवाहाटी, हिमाचलप्रदेश के बिलासपुर और झारखंड के देवघर एम्स में निदेशक का एक – एक पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। निदेशक का वेतन दो लाख 25 हजार रुपए प्रति माह होगा, जो भत्ते आदि को मिलाकर दो लाख 37 हजार 500 रुपए प्रति माह से अधिक नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि निदेशक संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम करेगा और पूरे प्रशासन के लिये जिम्मेदार होगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleखुला किस्मत का ताला, लगी सात करोड़ की लॉटरी
Next articleडा. एके त्रिपाठी की पुस्तक दूर करेगी प्लेटलेट्स के बारे में भ्रामक जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here