मनोज तिवारी को उनकी नयी जिम्मेदारी पर शुभकामनायें देने पहुंचे राज महाजन

0
726

भोजपुरी इंडस्ट्री के सफल गायक, अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी को हाल ही में बीजेपी ने ‘दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष’ के तौर पर चुना है. उनके अध्यक्ष बनने की ख़ुशी में उनके नई दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पर पहुँच कर एक कार्यक्रम में संगीतकार राज महाजन ने उन्हें बधाई दी और मनोज को उनके भावी राजनीतिक कैरियर के लिए शुभकामनायें दी. कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के दिल्ली स्थित ऑफिस में किया गया, जहाँ पर सांसद मनोज तिवारी, राज महाजन, समाजसेवी गिरीश आर्यन गुप्ता  के साथ और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

Advertisement

दोनों का सम्बन्ध बिग बॉस से रह चुका है –

आपको बता दें मनोज तिवारी और राज महाजन रिश्ते में भाई-भाई हैं. जी हाँ ! दोनों के बीच में संगीत का रिश्ता है. जहाँ मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की शान हैं, वहीँ राज महाजन कमाल के कलाकार होने के साथ-साथ दिल्ली के बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोडूसर हैं और डॉलीवुड के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं. और दोनों का सम्बन्ध बिग बॉस से रह चुका है. बिग बॉस 4 में मनोज तिवारी बतौर प्रतिभागी रह चुके हैं और बिग बॉस 10 में आने को लेकर सेलेब्रिटी राज महाजन के अच्छे-खासे चर्चे मीडिया हो चुके हैं. बाद में राज महाजन ने बिग बॉस में जाने का ऑफर ठुकरा दिया था.

मीटिंग के दौरान मनोज तिवारी भी नेताओं के बीच में संगीतकार बन्धु से मिल कर खुश हुए. आख़िरकार, कलाकार को कलाकार की संगत ज्यादा पसंद आती है.

Previous articleकेजीएमयू रेप्सोडी 2016 – फैशन शो में डा. संदीप व डा. शैली ने बाजी मारी
Next articleकेजीएमयू स्थापना दिवस – डाक्टर होते है जीवन रक्षक – प्रवीर कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here