लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैथालॉजी विभाग द्वारा आज ब्रेस्ट कैंसर की उच्चस्तरीय जांच व उसकी जानकारी विषय पर व्याख्यान का आयोजन सेल्बी हॉल में किया गया। व्याख्यान में मुम्बई के टाटा मेमोरियल अस्पताल मुबई की प्रो. संगीता देसाई ने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीजों की जांच के बारे में विस्तृत जानकारी पैथालॉजिस्ट एवं सर्जन को दी। प्रो. देसाई ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर में कौन सा डायग्नोस्टिक टेस्ट किस तरह से मरीजों में करना चाहिए तथा जल्दी और एडवांस स्टेज में क्या करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अनुवांशिकी रूप से ब्रेस्ट कैंसर के मरीज और उनके परिवारिक सदस्यों का डायग्नोस्टिक टेस्ट किस प्रकार से किया जाना चाहिए।
बताते चले कि प्रो. संगीता देसाई डायग्नोस्टिक पैथालॉजी, ब्रेस्ट, यूरोलॉजी, मालिक्यूलर डायग्नोस्टिक, टेलीमेडिसिन एवं रिसर्च बायोथिक्स की विशेषज्ञ हैं तथा उनके 150 से ज्यादा रिसर्च प्रकाशित हो चुके हैं। इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने प्रो. देसाई को अपने अत्यंत संदेशपूर्ण व्याख्यान के द्वारा पैथालॉजी विभाग के संकाय सदस्यों की विभाग में ब्रेस्ट कैंसर की नयी जांच की जानकारी दी।
कुलपति ने चिकित्सा विश्वविद्यालय के शल्य चिकित्सकों से वर्तमान निर्देशानुसार ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में पैथालॉजिस्ट के सहयोग से ब्रोस्ट कैंसर के इलाज में निर्णय लेने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पैथालॉजी विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से नए चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है तथा ऐसे कार्यक्रमों से आमजन को भी इसका लाभ प्राप्त होता और चिकित्सा सेवा के बेहतर भविष्य के लिए ऐसे आयोजन लगातार किए जाने चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पैथालॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं डीन, मेडिसिन प्रो. मधुमति गोयल, सर्जिकल ओंकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी, जर्नल सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनव अरूण सोनकर, सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, रेजीडेंट एवं फैकल्टी सदस्य, आरएमएल के चिकित्सक, एसजीपीजीआई के रेजीडेंट एवं फैकल्टी सदस्य तथा पैथालॉजिस्ट उपस्थित रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.