नयी यूनियन पीएनबीइए (यूपी) के महामंत्री बने केके मिश्रा

0
1023

लखनऊ । पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारियों की आम सभा में नयी पंजाब नेशनल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन (यूपी) का गठन किया गया। गोमती नगर के पीएनबी शाखा के आईआईटी आडिटोरियम आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में सैकड़ों के कर्मचारियों के सामने ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक इम्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड पीआर मेहता ने नयी यूनियन के पहले महामंत्री केके मिश्रा ने नाम की घोषणा की।

Advertisement

सभा में मुख्यअतिथि पीआर मेहता ने कहा कि प्रदेश के ट्रेड यूनियन के इतिहास में नया पन्ना जुड़ने जा रहा है। यहां पर पीएनबी कर्मचारी विरोधी कार्यो को चुनौती दी जा रही है। महामंत्री के पद पर केके मिश्रा कर्मचारियों के हित में काम करते रहंेगे। इससे पहले आम सभा में ज्यादातर कर्मचारियों ने महामंत्री पद के लिए केके मिश्रा ने नाम पर सहमति जतायी। इसके अलावा प्रदेश स्तरीय इस यूनियन ने प्रदेश अध्यक्ष एम पी सिह को बनाया गया है।

नये महा मंत्री केके मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने में वरिष्ठ अधिकारी उदासीनता बरत रहे है। कर्मचारियों का नियमानुसार काम को टाला जा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करना ही उनका प्रथम कर्तव्य होगा। इस कार्य में उनके साथ राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी व कामरेड पीआर मेहता का आर्शीवाद हमेशा रहेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनगराम में विशेषज्ञ ने जतायी इस बीमारी की आशंका
Next articleकेजीएमयू प्रशासन ने ट्रामा सेंटर में भीड़ कम करने को लेकर उठाये कड़े कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here