स्वास्थ सहित सभी क्षेत्र में नये एनोवेशन की आवश्यकता

0
377

लखनऊ। वर्षो की गुलामी ने हमको अपनी ही धरोहरों से दूर कर दिया था, लेकिन वर्ष 2014 के बाद जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है। तब से हालात बदल रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं समेत हर क्षेत्र में नए इनोवेशन हो रहे हैं। इसका एक उदाहरण कोरोना रोधी टीके का निर्माण है।

Advertisement

यह बात प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कही। मुख्य सचिव शनिवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आयोजित स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बायोडिजाइन- सिनर्जाइजिंग हेल्थकेयर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि हम गुलामी की मानसिकता को समाप्त करेंगे, तो अपने देश की धरोहर को जान सकेंगे। जिन आविष्कारों को आज दूसरे अपना बता रहे हैं। उन्हें हजारों वर्षो पहले हमारे ऋषियों व संतो ने खोज लिया था। हमारे देश में आविष्कार की क्षमता है। सालों की गुलामी ने हमारी सोच पर असर डाला है। गुलामी की मानसिकता को खत्म करेंगे तो आगे बढ़ेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बायोडिजाइन- सिनर्जाइजिंग हेल्थकेयर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम के पहले बैच के श्रेया नायर, सुमित वैश्य, मोहम्मद जाहिद, शुभब्रत सरकार, वल्ली देवी बोला, ओमप्रकाश आर, पृथु प्रसाद और कुशाग्र अस्थाना को बधाई दी और कहा कि आपका इनोवेशन से न सिर्फ मरीजों की क्वालिटी आफ लाइफ इंप्रूव होगी बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी सहायक होगा।

बता दें कि साल 2022 में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बायोडिजाइन- सिनर्जाइजिंग हेल्थकेयर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप फेलोशिप कार्यक्रम को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ ने मिलकर शुरू किया था।इस कार्यक्रम के तहत इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र के विशेषज्ञों को एक साथ लाना था जिससे नए आविष्कार हो सके और इसका फायदा हम लोगों को मिल सके।

इस अवसर पर केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद, प्रो. ऋषि शेट्टी, पीएमआर विभाग के डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. सुधीर सिंह, आईआईटी कानपुर के डा. अमिताभ बंदोपाध्याय समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Previous articleक्वीन मेरी: और वह जिगर के टुकड़े को अनाथ कर चले गये
Next articleआमजन के लिए हर समय खुले हैं दरवाजे: ब्रजेश पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here