NEET 2020 : सबसे ज्यादा प्रदेश के अभ्यर्थी पास हुए

0
643

 

Advertisement

 

 

न्यूज। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में इस वर्ष सबसे अधिक पास होने वाले विद्यार्थी उत्तरप्रदेश से हैं, जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के छात्र हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से मुहैया कराए गए आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।
देश भर में एमबीबीएस के पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए करीब 13.66 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से करीब 7.7 लाख छात्र पास हुए हैं।
एक अधिकारी ने बताया, ”इस वर्ष नीट में सर्वाधिक 88,889 विद्यार्थी उत्तरप्रदेश से उत्त्तीर्ण हुए हैं जबकि महाराष्ट्र से 79,974 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नीट परीक्षा में राजस्थान के 65,758 छात्र, केरल के 59,404 छात्र आैर कर्नाटक के 55,009 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
दिल्ली से 23,554 आैर हरियाणा से 22,395 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया था।
अधिकारी ने बताया, ”परीक्षा में छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत ज्यादा है। परीक्षा में जहां 4.27 लाख छात्राएं पास हुई हैं वहीं 3.43 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में बैठने वाले चार किन्नर विद्यार्थियों में से एक पास हुआ है।””
नीट परीक्षा को कोविड-19 महामारी के कारण कड़े एहतियात के साथ 13 सितम्बर को आयोजित किया गया था।
इस बार परीक्षा का आयोजन 11 भाषाओं -अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगू आैर उर्दू में किया गया था।

Previous articleअखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ पवन राजपूत
Next articleकोविड-19 के कारण हीमोफीलिया के मरीजों को इलाज में हो रही दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here