नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

0
847

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें सलाम करता हूं। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी नेताजी की 120वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Advertisement

नेताजी बोस महान बुद्धिजीवी थे –

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया और कहा कि मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर सलाम करता हूं। भारत को उपनिवेशवाद से आजाद कराने में उनके साहस ने प्रमुख भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि नेताजी बोस महान बुद्धिजीवी थे जिन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्ग की भलाई और हितों के बारे में सोचा। हमारी सरकार को नेताजी बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों को जारी करने का मौका मिला और दशकों से चल रही लोगों की मांग को पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में नेताजी से जुड़ी फाइलों को पढ़ने का लिंक भी शेयर किया।

गौरतलब है कि पिछले एक साल में मोदी सरकार ने हर महीने नेताजी से जुड़ी 100 फाइलें जारी की हैं। इसकी शुरुआत पिछले साल 23 जनवरी से हुई थी। ये सारी फाइलें अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।

Previous articleजल्लीकट्टू को लेकर तमिलनाडु में हिंसक प्रदर्शन
Next articleफिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे जैकी चौन, सलमान खान व कपिल शर्मा से भी मिलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here