लखनऊ। सक्षम एवं भाऊराव देवरस न्यास सहित लगभग 40 चिकित्सा संस्थान व गैर सरकारी संस्था द्वारा प्रयागराज में कुम्भ 2019 के अवसर पर आयोजित नेत्र कुम्भ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टरों, फॉर्मासिस्ट एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह स्मृति चिह्न व सम्मान किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेल्बी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
बताते चले कि यह नेत्र कुम्भ प्रयागराज में बारह जनवरी से चार मार्च तक कुम्भ 2019 के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग दो लाख लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया था तथा एक लाख 55 हजार लोगों को चश्मा वितरण किया गया था। इसके साथ ही लगभग 25 हजार लोगों ने जनरल ओ.पी.डी. में अपना उपचार करवाया था।
उक्त कार्यक्रम में केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने नेत्र कुम्भ में प्रतिभाग करने वाले डाक्टरों , फॉर्मासिस्ट एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से जितने भी निर्धन, पीड़ित एवं असहाय लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके उन्हें दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नेत्र कुम्भ में प्रतिभाग करने वाले चिकित्सकों, फॉर्मासिस्ट एवं कर्मचारियों को भविष्य में भी ऐसी आयोजन में प्रतिभाग करने की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर ट्रॉमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि नेत्र कुम्भ में मरीजों को मिली चिकित्सा सुविधा को देखने के पश्चात उन्होंने समाजसेवी संस्था सक्षम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 जून को दिल्ली में इसी प्रकार का एक और भव्य आयोजन करने का निर्णय किया है।
इस अवसर पर के.जी.एम.यू. नेत्र रोग विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता सिंह, डॉ. अरूण शर्मा, समाजसेवी संस्था सक्षम के संयुक्त सचिव डॉ. संतोष सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही कार्यक्रम में डाक्टरों फॉर्मासिस्ट एवं कर्मचारियों ने नेत्र कुम्भ में प्रतिभाग करने के अवसर पर अपने अनुभव सांझा किए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.