महामारी से मिलने लगी देश को राहत, 44 दिनों बाद आए सबसे कम नए मामले; 24 घंटों में 1.86 लाख केस

0
637

कोरोना संक्रमण के कारण देश में फैले  महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से अब राहत मिलने लगी है। लगातार 44 दिनों बाद शुक्रवार को सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 1.86 लाख नए मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 2,59,459 मरीजों ने कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने में सफलता हासिल की। कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने  के बाद इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Advertisement

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 1,86,364 दर्ज किया गया वहीं 3,660 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,75,55,457 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 3,18,895 है। हालांकि अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,48,93,410 है। वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 23,43,152 है। मंत्रालय ने संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए बताया, ‘साप्ताहिक संक्रमण का दर अभी  10.42 फीसद है और प्रतिदिन संक्रमण दर चार दिनों से लगातार दस फीसद से कम बना हुआ है।

Previous articleपत्नी के नीचे दबकर पति की ऐसे हो गयी मौत
Next articleप्रदेश के सीएचसी और पीएचसी पर होगा विशेष ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here