ड्यूल चेंबर पेसमेकर लगाकर इस बच्चे को दी नई जिंदगी

0
691

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। जन्मजात कार्डियक बीमारी से पीड़ित 6 वर्षीय बच्चे की जटिल सर्जरी नोएडा स्थित चाइल्‍ड पीजीआई में विशेषज्ञ कार्डियक सर्जन डॉक्टर्स टीम द्वारा की गई। जटिल सर्जरी में ड्यूल चेंबर पेसमेकर लगाया गया। 28 मार्च को हुई सर्जरी के बाद बच्‍चा बिल्‍कुल स्वास्थ है, उसे आज अस्‍पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

 

 

सर्जरी में खास बात यह है कि यह जटिल सर्जरी पूरी तरह निशुल्क की गयी है। इस बीमारी में प्रभावित होने वाली जगहों में हृदय की दीवारें, हृदय के वॉल्व और हृदय के पास की धमनियां और नसें शामिल हो सकती हैं। इसके बाद कार्डियक के माध्यम से ब्लड के सामान्य सरकुलेशन को बाधित कर सकते हैं। इससे ब्लड सरकुलेशन धीमा हो सकता है, गलत दिशा में या गलत जगह पर जा सकता है, या पूरी तरह से अवरुद्ध भी हो सकता है।

 

 

 

 

इस बारे में चाइल्‍ड पीजीआई नोएडा के निदेशक प्रो अजय सिंह ने बताया कि बच्‍चे को उन्‍नाव से उनके यहां रेफर किया गया था। पीजीआई चाइल्‍ड की कार्डियोलॉजी के एक्सपर्ट टीम ने बच्चे का जांच किया और सर्जरी के लिए प्रबंधन शुरू किया। कार्डियोलॉजी के विभागाध्‍यक्ष डॉ मुकेश कुमावत, कार्डियक सर्जरी टीम के डॉ धीरज शर्मा और डॉ अंकित ठुकराल ने राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम (आरबीएसके) योजना के माध्यम से बच्चे की कार्डियक बीमारी की सर्जरी की गई।

उन्‍होंने कहा कि आरबीएसके योजना के तहत सर्जरी मुफ्त की गई। लेकिन बच्चे को बचाने और उसे सामान्य हृदय गति के साथ स्वस्थ जीवन देने के लिए ड्यूल चेंबर पेस मेकर की आवश्यकता थी, जो‍ कि योजना के तहत शामिल नहीं था। उन्‍होंने बताया कि सवा लाख रुपये के पेसमेकर के लिए क्‍लाउड फंडिंग के साथ ही संस्‍थान के डॉक्‍टरों व महाकाल महाराज सेवा मंदिर ट्रस्ट द्वारा दान दिया गया था। निदेशक प्रोफेसर अजय ने बताया कि उनके संस्थान में यह एक जटिल सर्जरी है। बच्चों के इलाज के लिए उनके यहां विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे हैं और उच्च स्तरीय इलाज की लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Previous articleउपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मरीजों के बीच पहुंच कर चिकित्सा व्यवस्था का लिया जायजा
Next articleध्यान,योग से स्वास्थ्य में सुधार सम्भव : डा.शीतल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here