बलरामपुर अस्पताल में लैंप लाइटिंग समारोह में नये नर्सिंग छात्रों ने ली शपथ

0
548

 

Advertisement

 

 

लखनऊ । बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के स्कूल ऑफ नर्सिंग में  लैंप लाइटिंग समारोह मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डायरेक्टर बलरामपुर चिकित्सालय डॉ० रमेश गोयल थे।

 

 

 

 

इस मौके पर सभी नए नर्सिंग छात्र छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटेंगल की शपथ प्रधानाचार्य वीना सिंह ने दिलवाई। डायरेक्टर बलरामपुर ने बताया कि आप लोग बहुत ही खुशनसीब है बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के स्कूल ऑफ नर्सिंग में आपको नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए स्थान मिला।  यह उत्तर प्रदेश में बहुत ही बेहतर नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान है ।

 

 

मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा० हिमांशु चतुर्वेदी ने सभी नर्सिंग छात्राओं को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी , मैडम प्रेमपति डी० एन० एस० ने भी सभी को अपने नर्सिंग में पढाई कर अचछे से अच्छे संस्थान नियुक्ति हो और इस नर्सिंग स्कूल का और नाम रौशन हो ‌।

 

 

 

 

अन्त में अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि नर्सिंग के क्षेत्र में अपार सम्भावनाये है आप लोग जी एन एम के बाद,बी ए सी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक),एम एस सी नर्सिंग, पीएचडी, और भी कई कोर्स हैं कर अलग अलग संस्थाओं में नर्सिंग के कार्य के साथ नर्सिंग कॉलेज में भी कार्य कर सकती हैं। इसी के साथ फौलेरेन्स नाइटिंगेल जी के बारे में भी जानकारी दी।

Previous articleब्रांड यूपी से दुनिया का परिचय कराएगा जी-20 सम्मेलन: मुख्यमंत्री
Next articleकोरोना संक्रमण के लिए अगले 40 दिन महत्वपूर्ण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here