स्वास्थ्य विभाग में नए पद, उपकरणों की होगी स्थापना

0
190

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश, नवनिर्मित चिकित्सालयों के लिए वित्तीय स्वीकृति

Advertisement

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। नवनिर्मित चिकित्सालयों में नवीन पदों पर भर्ती की जा रही है। साथ ही नए उपकरणों को भी स्थापित किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आमजन को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

नवनिर्मित 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, विजय नगर (डूडूहेडा) गाजियाबाद, 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बांसगांव,-किताब गोरखपुर, 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बांसी, सिद्धार्थनगर को क्रियाशील किए जाने हेतु प्रत्येक अस्पताल में 38 पदों के हिसाब से कुल 114 पदों एवं लखनऊ के नवनिर्मित 50 शैय्यायुक्त एमसीएच विंग गोसाईंगंज एवं काकोरी की स्थापना हेतु प्रति अस्पताल 42 पदों के हिसाब से कुल 84 पदों को सृजित किए जाने का अनुमोदन किया गया है।

वहीं, लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में विभिन्न विभागों में आधुनिक उपकरण एवं संयत्र स्थापित किए जाने हेतु 150 करोड़ एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया में आधुनिक उपकरण एवं संयत्रों को स्थापित किए जाने हेतु 1.99 करोड़ रुपये एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ़ में आधुनिक उपकरण एवं संयत्रो को स्थापित किए जाने हेतु दो करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Previous articleलोहिया संस्थान : नेपाल से आये शिशु की जटिल सर्जरी कर दी नयी जिंदगी
Next articleलापरवाही में डाक्टरों पर गाज, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here