लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीनमेरी के पीछे हास्टल के पास कूड़ेदान में शुक्रवार को नवजात शिशु का शव मिला। इस संवेदनहीन घटना ने लोगों के मन को झकझोर कर रख दिया। संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार करते हुए कूड़ादान में नवजात शिशु का शव फेंक चलेगा। सुबह छात्राओं और कर्मचारियों ने घटना की सूचना क्वीनमेरी प्रशासन को दी है। क्वीनमेरी प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है।
घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे क्वीनमेरी के पीछे केजीएमयू का एलआरएच महिला छात्रावास है। छात्रावास के पास कूड़ादान रखा हुआ है। सुबह छात्राएं क्वीनमेरी अस्पताल में ड्यूटी के लिए जा रही थी। इस दौरान उन्हें कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव दिखा। इसकी सूचना उन्होंने कर्मचारियों की दी। कर्मचारियों ने कूड़ा कलेक्शन करने वालों को बुलाने के साथ ही क्वीनमेरी प्रशासन को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस की निगरानी में शव को बाहर निकाला गया।
कड़ाके की सर्दी में शव बिना कपड़े के कूड़दान में पड़ा हुआ था । इससे छात्रावास व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि घटना बेहद दुखद व संवेदनशील है। पुलिस के माध्यम से घटना की जांच चल रही है।