लखनऊ। शिवाजी मार्ग स्थित ऑस्कर योग सांई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहे श्री श्री गणेश उत्सव पूजा महोत्सव में बुधवार को मूर्ति विसर्जन धूमधाम से किया गया ।
महोत्सव के आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि विसर्जन जुलूस शिवाजी मार्ग से शुरू होकर विसर्जन स्थल तक ढोल नगाड़े डीजे बैंड की धुन पर लोग गणपति बप्पा मोरया …की जयकारें लगाने के साथ ही थिरकते हुए चले । बीच बीच में जयकारें के साथ अबीर गुलाल उड़ाते लगाते हुए चल रहे थे। सभी एक जुट होकर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ ….
महोत्सव के आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि महोत्सव में लोगो के बीच खास आकर्षण ़बरगद के पेड़ में जो विराजमान गणेश जी की प्रतिमा रही। पेड़ में चार अन्य वृक्ष बरगद ,अशोक,बेल, पीपल की पंचवटी बनाई गई है। जिसको विसर्जन के साथ स्थापित किया गया। भक्तों में प्रमुख रुप से श्वेता, सुमन, दिव्या, नमिता,राहुल, शशि,जय जय राम, सुषमा आदि थे।
्