NHAI का टोल आज रात से हो गया महंगा

0
104

लखनऊ । प्रदेश में 31 मार्च को रात 12 बजे के बाद से NHAI के टोल की कीमतें बढ़ जाएंगी. NHAI अपने सभी टोल में कम से कम पांच रूपये की बढ़ोत्तरी कर रही है. ये बढ़ोतरी गाड़ियों की क्षमता के हिसाब से बढ़ती जाएगी.
राहत की बात यह है कि इस बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बीते वर्षों की तरह 10% तक रेट नहीं बढ़ाए है. इस बार बढ़ोतरी 3 से 5% तक की गई है. टोल रेट की बढ़ी हुई दरें 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेंगी.

Advertisement

*इन टोल के जारी किए गए रेट :-*

लखनऊ से जुड़ने वाले कानपुर-लखनऊ के नवाबगंज टोल, अयोध्या-लखनऊ के बाराबंकी में अहमदपुर टोल, अयोध्या रोहनिया टोल, लखनऊ में दक्षिण शेखपुरा टोल, बाराबंकी का साहबपुर टोल, अन्नी टोल प्लाजा बहराइच,

दुलारपुर टोल प्लाजा बहराइच, गोलू पूरवा टोल प्लाजा बहराइच, बड़ागांव टोल प्लाजा बलरामपुर, बारा टोल प्लाजा बाराबंकी, असरोगा टोल प्लाजा सुल्तानपुर, बालीपुर टोल प्लाजा हरदोई, मानपुर टोल प्लाजा इटौंजा, कमलापुर सीतापुर के टोल रेट जारी किए गए है…

Previous articleरोड एक्सीडेंट में गोल्डन ऑवर में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड किये जा रहे अपग्रेड
Next articleदेवी भागवत कथा सिखाती है, कोई भी सौगन्ध व प्रतिज्ञा सोच-समझकर लें : डॉ. कौशलेन्द्र शास्त्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here