NHM कर्मियों को जिला प्रबंधन इकाई की लापरवाही से नहीं मिल पा रहा एरियर

0
108

लखनऊ। वेतन वृद्धि एवं एरियर का भुगतान न होने से एन एच एम कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार जहां एक ओर नियमित कर्मचारियों को दिवाली बोनस दे रही है, वही दूसरी तरफ जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई लखनऊ की लापरवाही के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को मिशन निदेशक के आदेश के बावजूद उनका बढ़ा हुआ वेतन एवं बकाया एरियर नहीं मिल पा रहा है।

Advertisement

कर्मचारियों का आरोप है कि समय पर वेतन वृद्धि व एरियर न मिलने से सभी की दिवाली फीकी होने की पूरी संभावना है। इसे लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में पांच प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी जाती है। कर्मचारियों का कहना है कि इसको देने के स्पष्ट आदेश मिशन निदेशक द्वारा दिए जा चुके हैं । फिर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के कार्यालय में स्थापित जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई मिशन निदेशक के आदेशों की तवज्जों नहीं दे रहे है।

यहां पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इन एनएचएम कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन एवं एरियर नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि लगातार आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर सभी लोग आंदोलन करने को विवश है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल का कहना है कि जल्दी ही कर्मचारियों की समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। किसी को परेशानी नही होने दी जाएगी।

Previous articleGood news: राज्य कर्मचारियों को बोनस का तोहफा
Next article24 घंटे इनको Kgmu में मिलेगा निशुल्क इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here