लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. ईयू सिद्दीकी अपनी विधा में ही खेलकूद में भी महारथी हैं। अस्पताल के स्थापना दिवस के तहत हुए क्रिकेट मैच में उनकी टीम को विजयश्री हांसिल हुई। पहले पाली में निदेशक के टीम में 170 रनों का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) की सिर्फ सौ रन में सिमट गयी। मैन ऑफ द मैच डा. हिमाशु चतुर्वेदी चुने गये। उल्लेखनीय है कि दो फरवरी को आठ चिकित्सकीय व्याख्यान में दो लाइव सर्जरी भी दिखायी जाएगी जबकि मुख्य आयोजन तीन फरवरी को होना है। इसके लिए प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक सहित कई अधिकारियों को आमंत्रण भेजा गया है।
तीन फरवरी की दोपहर सामूहिक भोज में डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ अौर चतुर्थश्रेणी कर्मचारी एक साथ भोजन करेंगे। शाम को गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के सेवानिवृत्त डाक्टर सम्मानित किये जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक डा. एमएस उस्मानी ने बताया कि क्रिकेट में निदेशक आैर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की टीम के बीच चौक स्थित स्टेडियम में मैच हुआ, इसमें निदेशक की टीम विजयी रही। एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में डा. राजीव लोचन विजेता रहे। डबल में डा. राजीव लोचन व डा. अरविन्द ने बाजी मारी। सौ मीटर की दौड़ में डा. हिमांशु चतुर्वेदी अव्वल रहे।