किडनी कांड : निजी अस्पताल का सीईओ डाक्टर हिरासत में

0
752

लखनऊ । विशेष जांच टीम ने किडनी कांड में बड़ा खुलासा किया है। इसमें कानपुर पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने किडनी रैकेट के सिलसिले में एक निजी अस्पताल के मुख्य कार्याधिकारी को दिल्ली से हिरासत में लिया है। कानपुर के पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजेश यादव ने न्यूज एजेंसियों को जानकारी है कि डाक्टर दीपक शुक्ला को शुक्रवार की रात में दिल्ली से हिरासत में लिया गया। उन्हें कानपुर लाया जा रहा है। जहां पर पूछताछ की जाएगी।
डा. शुक्ला दिल्ली के एक निजी अस्पताल में सीईओ हैं।

Advertisement

कानपुर में 17 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। इस रैकेट में शामिल लोग गरीबों की किडनी निकालकर ट्रांसप्लांट के मरीजों को दे देते थे। मरीजों में विदेशी भी शामिल थे, जो कि इन दलालों के माध्यम से किडनी लेकर प्रत्यारोपण कराते थे।

पुलिस ने लखीमपुर खीरी के गौरव मिश्रा, कोलकाता के टी. राजकुमार राव, बदरपुर (नयी दिल्ली) के शैलेश सक्सेना, काकोरी-लखनउ के सबूर अहमद, पनकी-कानपुर के विकी सिंह, चौक-लखनउ के शमशाद अली तथा श्याम तिवारी एवं रामू पाण्डेय को इस मामले में गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में पता चला है कि किडनी बेचने वाले गरीबों को गौरव जाल में फंसाता था ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपीएम मोदी 30 हजार लोगों के साथ करेंगे योगाभ्यास
Next articleयोग दिवस: प्रतिष्ठित योग गुरूओं का एक साझा प्रोटोकॉल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here