दूल्हे की मौत के बाद दुल्हन सहित नौ कोरोना संक्रमित

0
702

 

Advertisement

 

 

न्यूज। फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में एक ही परिवार के नौ लोगों के कोरोना से संक्रमित हो गये है।
सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने बुधवार को बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के नगला सावंती गांव में 10 दिन पहले एक युवक की शादी हुई थी। उसके फौरन बाद उसकी तबीयत खराब हुई आैर चार दिसम्बर को उसकी मौत हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण का संदेह होने पर परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड-19 की जांच की गयी, जिसमें नवविवाहिता, उसकी सास, देवर, देवरानी आैर बुआ समेत नौ लोगों के संक्रमित होने की मंगलवार को पुष्टि हुई। सभी का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि दूल्हे की कोविड-19 जांच नहीं हुई थी, लिहाजा उसकी मौत संक्रमण से हुई है, यह नहीं कहा जा सकता। फिलहाल शादी वाले परिवार में नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं।
डॉ. नीता ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोरोना जांच शिविर भी लगाया गया है, जिससे संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा सके।
उन्होंने बताया कि इस जिले में अब तक कोविड-19 के 3673 मामले आ चुके हैं। उनमें से 67 मरीजों की मौत हो गयी है। जिले में इस वक्त 171 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Previous articleपीजीआई कर्मचारी महासघ ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन
Next articleनिजी अस्पतालों की ओपीडी सेवा, पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर शुक्रवार को बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here