कोरोना संक्रमण से नौ मरीजों की मौत

0
607

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण से बृहस्पतिवार को राजधानी में नौ मरीजों की मौत हो गयी। मरीजों में लखनऊ के तीन मरीज शामिल है आैर गैर जनपदों के कुल छह मरीज है। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
केजीएमयू के कोविड-19 हास्पिटल में राजधानी के एलडीए कालोनी निवासी 66 वर्षीय पुरूष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज की भर्ती के वक्त ही हालत नाजुक बनी हुई थी। इलाज के दौरान कार्डियोरेस्पटरी अरेस्ट आने के कारण मौत हो गयी। इसी प्रकार हुसैनगंज निवासी 34 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मरीज को इलाज के दौरान मल्टीपल आर्गन डिस्फ्यूजन सिड्रोंम के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा एक अन्य मरीज की मौत कोविड-19 हास्पिटल में हो गयी। गैर जनपदों में नवाबगंज गोंडा निवासी 55 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को उच्च रक्तचाप की समस्या बनी हुई थी। मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मौत हो गयी। अम्बेडकर निवासी 60 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी। डाक्टर के अनुसार मरीज की भर्ती के वक्त ही हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। मरीज को कार्डियोरेस्पटरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी। गैर जनपदों में राय बरेली के दो, अयोध्या , संत रविदास नगर, में क्रमश: एक- एक मरीज है। जिनकी इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गयी।

Previous articleउत्तर प्रदेश में 15 के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे स्कूल व शैक्षणिक संस्थान
Next articleNEET में पकड़ा गया साल्वर लोहिया संस्थान से बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here