लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बाराबंकी शराब कांड में भर्ती हुए मरीज का निशुल्क इलाज का दावा करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों ने बेड चार्ज वसूल लिया। यही नहीं मरीजों को कुछ दवा देकर अन्य दवाओं तथा जांच कराने के हजारों रुपए खर्च करा दियो। मरीज के तीमारदारों को जब निशुल्क इलाज की जानकारी हुई तब शिकायत दर्ज कराई। आनन-फानन में बेड चार्ज तो माफ किया गया, लेकिन दवाएं व जांच के नाम पर अभी भी शुल्क लिया जा रहा है।
बाराबंकी शराब कांड में रामनगर निवासी कौशल (40) को गंभीर हालत में लाया गया था।
हालत गंभीर होने पर उसे वेंटीलेटर यूनिट पर रखा गया है। तीमारदार सूरज का आरोप है कि वेंटीलेटर शुल्क प्रतिदिन एक हजार रुपए जमा कराया जा रहा है आैर दवाएं व जांच कराने में अभी तक लगभग 15 हजार रुपए खर्च हुए हैं। बताया कि बेड चार्ज माफ किए जाने को लेकर डॉक्टर को पत्र दिया गया है। उसने बताया अभी भी खून की जांच का शुल्क लिया जा रहा है। खून की जांच के नाम पर करीब तीन हजार रुपए खर्च हो चुके हैं।
उसके सभी बिल भी उसके पास है। वहीं वेंटीलेटर यूनिट में प्रयोग होने वाली दवा भी बाहर से लानी पड़ रही है। ट्रॉमा सेंटर के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी का दावा है जहरीली शराब कांड में सभी मरीजों को निशुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा किसी भी मरीज से कोई भी शुल्क नहीं लिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.