निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य: कविता भटनागर 

0
780
Photo Source: http://i2.mirror.co.uk

लखनऊ । असहाय, गरीब आैर कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आकांक्षा समिति के तत्वावधान में निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आकांक्षा समिति व डा. राम मनोहर लोहिया इन्स्टीट्यूट के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्ष कविता भटनागर ने कहा कि जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब लोगों के सहायतार्थ रक्तदान कर उन्हें निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने जनपद स्तर पर गठित आकांक्षा समिति की सदस्याओं एवं समाजसेवी संस्थाओं को भी असहाय, गरीब एवं कैंसर पीड़ित रोगियों को भी निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन जनपद स्तर पर भी कराने के लिए सहयोग करने का आह्वाहन किया।

Advertisement

आईआईएम के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया –

उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति असहाय एवं गरीब लोगों के साथ-साथ कैंसर पीड़ित रोगियों को भी निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन करा रही है। श्रीमती भटनागर ने यह उद्गार इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आकांक्षा समिति एवं डा. राम मनोहर लोहिया इन्स्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के बाद व्यक्त रहीं थीं। रक्तदान शिविर में आईआईएम के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के शुभारम्भ के उपरान्त कविता भटनागर ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं अल्पाहार भी वितरित किये।

रक्तदान शिविर में कुल 90 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में डा. लेखा इडनानी, डा. एसपी सिंह, कमल सक्सेना, आकांक्षा समिति की वरिष्ठ सदस्य अर्चना कुमार, मधु गुप्ता, ऊषा गुप्ता भी उपस्थित थीं।

Previous articleअनुपस्थित रहने वाले 95 मतदान कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश 
Next articleशूटर समेत तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here